News Heights

अमेठी में हुई स्मृति ईरानी की जीत, राहुल गाॅधी को उनके ही गढ में हराया। ट्वीट कर कहा – कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता।

भारत

केंद्र में एक बार फिर बीजेपी (BJP) की सरकार बनने बनने वाली है। एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी दे के प्रधानमंत्री बनने वाले है। पीएम नरेंद्र मोदी की सुनामी में कांग्रेस अपने पारंपरिक गढ़ अमेठी हार चुकी है। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अमेठी में हरा दिया है।

News Heights

लोक सभा चुनाव के रिजल्ट आने लगे है। चुनाव के रूझान देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि भारत में एक बार फिर से मोदी की सरकार बनने वाली है। लोकसभा चुनाव के रुझान आने लगे जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पाले में 348 सीटें आती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मात्र 91 सीटों पर सिमट कर रह गई है। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी की अगर बात करें तो अपनी परंपरागत सीट अमेठी से हार चुके हैं। अमेठी स्मृति ईरानी जीतने के बाद ट्विटर पर ट्वीट करके कहा कि कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता।

news heights

जीते हुए प्रत्याशी

नरेंद्र मोदी वाराणसी से, अमित शाहगांधीनगर से, हेमा मालिनी मथुरा से, संबित पात्रा पुरी से, सनी देओल गुरदासपुर से, वरुण गांधी पीलीभीत से, प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से, साक्षी महाराज उन्नाव से, राजनाथ सिंह लखनऊ से, स्मृति ईरानी अमेठी से, मेनका गांधी सुल्तानपुर से, रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से, किरण खेर चंडीगढ़ से, गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली से, रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार से, भगवंत मान संगरूर से, गिरिराज सिंह बेगूसराय से, रवि शंकर प्रसादपटना साहिब से अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं।

news heights

हारे हुए प्रत्याशी

वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार की सुनामी में बड़े-बड़े नेता हार चुके हैं जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से, सलमान खुर्शीद फर्रुखाबाद से, शीला दीक्षित उत्तर पूर्वी दिल्ली से, अजय माकन नई दिल्ली से, हरीश रावत नैनीताल-उधमसिंह नगर से, कन्हैया कुमार बेगूसराय से, एच.डी. देवेगौड़ा तुमकुर से, महबूबा मुफ्ती अनंतनागसे , शिवपाल सिंह यादव फिरोजाबाद से, धर्मेंद्र यादव बदायूं से, देश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव कन्नौज से, जयाप्रदा नाहटा रामपुर से, दिग्विजय सिंह भोपाल से, उर्मिला मातोंडकर मुंबई उत्तर से, प्रिया दत्त मुंबई उत्तर-सेंट्रल से, सुशील कुमार शिंदे सोलापुर से, राज बब्बर फतेहपुर सीकरी से, शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से हार चुके है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *